झांसी में सूटकेस से गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है। दो तस्कर छत्तीसगढ़ से सूटकेस में गांजा भरकर झांसी तक ले आए। करीब 740 किलोमीटर के सफर में तस्करों की साजिश कोई नहीं समझ पाया। ट्रेन की जगह, बस से सफर किया। मगर, यहां डिलीवरी देते वक्त पुलिस ने दबिश देकर दोनों तस्कर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।