सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी उपाधीक्षक अनुपम किशोर थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई जिसमें कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया गया।