बाढ़ से कई गांवों की सड़कें कट गई हैं। कम्पिल-अटैना मार्ग पर गांव सलेमपुर-दुदेमई के पास बाढ़ के पानी से सड़क कट गई हैं। जिससे कई गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे।इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर लोहे के गाटर और लकड़ी का एक नया वैकल्पिक अस्थाई पुल बनाया है। स्थानीय निवासी विजय,भूरे,आकाश और संदीप ने बताया कि पहले नावों से आवागमन हो रहा था