पुलिस थाना किहार की टीम ने सलूणी बाजार में एक गाड़ी से 135 पेटी शराब बरामद की है। यह जानकारी DSP सलूणी रंजन कुमार शर्मा ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना किहार की टीम ने सलूणी बाजार में वाहनों की जांच के दौरान 135 पेटी शराब बरामद किया है।