चरगवां थाने की व्यवस्थाएं देखने के उद्देश्य से एसपी सम्पत उपाध्याय औचक निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टीआई अभिषेक प्यासी की मौजूदगी में सर्वप्रथम मालखाने का निरीक्षण कर वहां रखा जब्ती माल, आर्म्स एम्युनेशन एवं राइट ड्रिल सामग्री का रखरखाव चेक किया। इसके बाद हवालात और रजिस्टरों की जांच करते हुए कहा कि जो भी सीएम हेल्पलाइन वाली शिकायतें लंबित ह