खंडवा ज़िले के मलगांव गाँव की प्राथमिक शाला इन दिनों खुद बच्चों के लिए खतरा बन गई है। शाला भवन का किन्चन शेड पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। दीवारों का प्लास्टर लगातार गिर रहा है और छत झुक चुकी है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी खतरनाक कक्ष में मासूम बच्चे रोज़ाना पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। जानकारी रविवार सुबह 11 बजे के लगभग मिली है।