फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के मुगलाही में सोमवार की भोर पहर 4 बजे मोहम्मद इकलाख उम्र 46 वर्ष के घर की कच्ची कोठरी ढह गई। जिसके मलबे में मोहम्मद इकलाख तथा उनकी पत्नी शाजदा उम्र 44 वर्ष दब गए। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ।