दिनांक 31 अगस्त रविवार 11:00 पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष जाजर देवल मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाजर देवल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीबी में पवन चंद्र के द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर उत्पादन मचाते हुए bnss की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया।