बरवाला के वार्ड 19 में स्थित एक मकान के छज्जा गिरने का एक मामला सामने आया है । आज मंगलवार सुबह 7 बजे मिली जानकारी अनुसार बताया कि बरवाला शहर में पिछले लगातार चार दिन से बारिश हो रही है । बरवाला के काफी इलाको में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं । इसी कड़ी वार्ड 19 में बरवाला में मकान का छज्जा बारिश से कमजोर होकर टूट गया । जिससे गली में आने जाने लोग बाल बच गए । वह