विजयी फ़ोरम द्वारा आयोजित भव्य “रफ़ी नाइट सीज़न 10” के तहत रविवार को दो बजे वायएमसीए कॉम्प्लेक्स, शिमला में ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस ऑडिशन में शिमला सहित आसपास के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के बच्चों व युवा प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन गायन और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।13 अगस्त को सोलन में फिनाले होने जा रहा है।