जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव में रास्ता के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने खंती व लोहे की रड से हमला कर 70 वर्षीय रामस्वरूप यादव को बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के बाद थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है और घायल रामस्वरूप यादव को परिजन द्वारा रविवार को दिन के 11:00 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।