बेनीपट्टी प्रखंड के कई छात्रों ने रविवार को जारी हुए मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में 80 से 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता, पिता, गुरुजनों, समाज व इलाके का मान बढ़ाया है। नगवास पंचायत के बरही गांव के अभिराज ने 436 और उसी गांव के अंकित ने 429 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं विशनपुर पंचायत के मकिया गांव के मो. हुड ने 449 अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।