समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा, मालीनगर ,चकमेहसी, सैदपुर , कलौंजर,मधुरापुर टारा, खरसांड पश्चिमी, अजना, रतवारा , जितवारिया, पंचायत में शुक्रवार को राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में भूमि विवाद निपटारा,दाखिल खारिज,नामांतरण,बंटवारा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ने संबंधित कार्यों के निस्तारण के लिए लोगों ने आवेदन जमा किया।