श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक रवि मीणा, बाल कल्याण समिति बीकानेर से जनमेजय व्यास , मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट से रामनिवास व राजस्थान महिला कल्याण मंडल जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन से जिला समनवयक अमित कुमार आदि द्वारा कोलायत खनन क्षेत्र मे बाल श्रम कार्यवाही हेतु औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दोरान अलग अलग खनन क्षेत्रों मे बाल श्रम तो नही करवा रहे है।