थाना निधौलीकला क्षेत्र के गांव सोरखा में 30 वर्षीय जयवीर तालाब में गाय को जाता देख युवक गाय के पीछे और तालाब में गिर गया मौके पर स्थित बच्चों ने युवक को डूबता देख परिजनों को दी सूचना रेस्क्यू कर युवक को निकाला भार परिजनों ने युवक को कराया स्वास्थ्य केंद्र निधौली भर्ती जहां डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, पुलिस ने शुक्रवार शाम बॉडी को भेजा PM हाउस।