तमकुहीराज के मेंहदिया बुजुर्ग गांव के 26 बैनामेदारों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उनकी जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे के नाम कर दिया गया है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने मामले की जांच करवाई है। उन्होंने एक सप्ताह में परिणाम आने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे तहसील मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।