सोमवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सैक्टर-12 की एक झुग्गी में रहता है। घटना गुरुग्राम बस स्टैंड की है। एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोबाइल फोन और एक हजार रुपए चोरी हो गए। थाना सैक्टर-14 में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।