जलडेगा श्री पीएम एस एस प्लस टु उच्च विद्यालय जलडेगा स्थित खेल मैदान में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय अतंर राजीय फुटबॉल प्रतियोगिता का के दुसरे दिन सिमडेगा जिले के डीएसपी बैजू उरांव मुख्य अतिथि के रूप में हो रहे खेल में जलडेगा पहुंचे तथा खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।