देवास जिले के कांजीपुरा से बिलोदा मार्ग पर रोड का निर्माण कार्य नहीं कराए जाने से ग्रामीण हो रहे परेशान दिया धरना देवास जिले के खातेगांव जनपद अंतर्गत ग्राम कांजीपुरा से लेकर बिलोदा मार्ग पर मजरा टोला है जिसमें प्राथमिक विद्यालय एवं लगभग 80 परिवार के लोग निवास करते हैं लेकिन उक्त मार्ग का निर्माण करने हेतु कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक ग्र