ठूठीबारी थाना पुलिस ने रोकथाम जुर्म जरायम व अवैध तस्करी के दौरान मुखबिर की सूचना पर राजाबारी टोला टडहवा के एक खंडहर घर के बरामदे से 7 बोरी अवैध यूरिया खाद बरामद की। पूछताछ में आस-पास के लोग कोई जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने खाद को कब्जे में लेकर धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया।