मोहखेड विकासखंड के ग्राम हिरावाड़ी मे शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को मंगलवार दोपहर12बजे राजस्व विभागपुलिस विभाग की टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। राजस्व विभाग और सांवरी उपतहसील की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम हीरावाड़ी पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया