उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव में हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान शाहगंढ से मुबारकपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर ग्राम जमुडी से एक नफर अभियुक्त सद्दाम पुत्र समसुद्दीन खान निवासी ग्राम पठान टोली रामलीला मैदान थाना सिधारी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक्साइड बैट्री, दो जोड़ी पायल सफेद धातु,एक अदद व कारतूस बरामद कर चालान कर दिया पूर्व में भी आठ मुकदमे दर्ज हैं