एसपी शैलेश कुमार सिन्हा बुधवार दोपहर दो बजे जिला तीन थाना शिवहर थाना, पिपराही थाना और पुरनहिया थाना, इधर पिपराही थाना में महिला बैरक और कई बैंक में पहुँचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया है.दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस कर्मी को अलर्ट कर दिया गया है. लम्बित मामलो को निष्पादन करने का निर्देश दिया है. सन्ध्या गस्ती में तेजी लाए. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी करें।