अंब के खेल मैदान में वीरवार शाम 5 बजे बाबा सिद्ध चानों दंगल कमेटी द्वारा वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाएं। दंगल कमेटी के प्रधान राजेश गौतम ने बताया कि बड़ी माली के पहलवानों को ₹71 हजार, हिमाचल केसरी ₹41 हजार और ऊना केसरी के पहलवानों को ₹21 हजार नकद पुरस्कार दिया गया।