मानपुर पुलिस की टीम ने एक लग्जरी कार में शहडोल की ओर से मानपुर तरफ अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते चार आरोपियों को जनाड़़ नदी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और तस्करी में संलिप्त वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 1381 कुल मसरूका 10लाख85हजार जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।