वाराणसी की लंका थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को बिहार से असलहा लाकर वाराणसी में बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पैसे की लालच में दोनों युवक कई बार असलहा की तस्करी कर चुके है। बिहार से सस्ते दाम पर असलहा लाकर वाराणसी में ऊंचे दाम पर इसकी वह बिक्री करते है।