स्टेट हाईवे तिंवरी-देचू रोड मार्ग पर शुक्रवार रात एक कार और मोटर साइकिल आमने-सामने भिड़ गए।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल युवकों की पहचान रावल सिंह पुत्र मगसिंह निवासी केतुकला एवं दुर्ग सिंह पुत्र है।खेतसिंह निवासी केतुकला के रूप में हुई है।शनिवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी।