जावरा नयागांव फोरलेन ग्राम ढोढर हंगामा चौराहा पर आज गुरुवार दिनांक 11 सितंबर को समय शाम के 4:30 बजे मंदसौर साइड से जावरा की ओर स्कॉर्पियो वाहन ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अन बैलेंस होकर डिवाइडर पर अगला हिस्सा चढ़गया स्कॉर्पियो में सवार लोगों को कोई हानि नहीं हुई,घटना के दौरान भीड़ लग गई ढोढर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो वाहन को रोडसे अलग हटवाया।