प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर भटवलिया गांव में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे सर्पदंश से एक युवक अचेत हो गया। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। गांव के ही शारदा पंडित के 22 वर्षीय पुत्र संदीप पंडित को अपने निर्माणाधीन मकान में कार्य करते समय जहरीले सर्प ने डंस लिया। जानकारी के मुताबिक संदीप पुराने ईंटों को हटा रहे थे। तभी एक जहरीले सांप ने डस लिया।