मुलताई के ताप्ती उद्गम स्थल पर पितृपक्ष के दौरान निशुल्क का तर्पण की परंपरा 36 वर्षों से जा रही है यहां श्रद्धालु सी केवल कोई शुल्क लिया जाता है बल्कि तर्पण की सामग्री भी मुक्त उपलब्ध कराई जाती है सोमवार को सुबह से ही तर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शाम 5:00 बजे तक बनी रही।