कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने हाथी गाना कन्या स्कूल के पास लग रही सब्जी मंडी में गंदगी देखते हुए सब्जी मंडी को नवीन सब्जी मंडी ग्वालियर रोड पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं । हाथी का ना पर लग रही सब्जी मंडी में मंडी के अंदर कोई भी सब्जी विक्रेता नहीं बैठता बल्कि आसपास खुले माहौल में सब्जी भेजी जाती है जहां पर बरसात के मौसम में गंदगी कीचड़ रहता है.