इंगोहटा से सीएनजी ऑटो में बैठकर कस्बे में बाजार करने आ रहे दुकानदार की जेबकतरे ने जेब काटकर 40 हजार रुपये पार कर दिये और बीच रास्ते में ऑटो से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इंगोहटा निवासी महेश कुमार साहू ने बताया कि वह दुकानदार है। सोमवार को करीब 12 बजे वह घर से 40 हजार रुपये नगद जेब में रखकर सुमेरपुर आने के लिए बस स्टॉप