सिधौना क्षेत्र के रजवाड़ी स्थित रेलवे पुल पर शनिवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे एक युवक की क्षत विक्षत लाश पुल के गर्डर में फंसी पाई गई। इसके चलते उक्त रेलखंड से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें विलंबित हुईं। वहीं कुछ ट्रेनें डेढ़ घंटे तक रूकी रहीं। मौके पर पहुंची वाराणसी व औड़िहार जीआरपी की टीम ने संयुक्त प्रयास किया और शव को निकलवाया। तब जाकर संचालन बहाल हुआ।