मार्बल सिटी में फिर दिखे चोरों के हौसले बुलंद सूने मकान को बनाया निशाना शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी फतेहलाल नगर स्थित सुने मकान के ताले तोड़ लाखों रु के आभूषण सहित नगदी की चोरो ने पार।फतेहलाल नगर निवासी पीड़ित नरेंद्र सिवाल गए हुए थे गांव पीछे से हो गई चोरी की वारदात।घर पहुंचने पर टूटे मिले मकान के ताले सूचना पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस जुटी जाच में।