बरेली के कलेक्ट्रट सभागार में आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे संबंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्य कृषि से जुड़े आंकड़ों को सटीकता के साथ एकत्र करने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारियों को सर्वे की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करनी होगी तथा आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। बैठक में संबंधित विभागों