गंगापुर सिटी शहर के नया बाजार में स्थित ज्योति बैग कम्पनी दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार बताया कि व्यापारी रात को करिबन 8:30 बजे दुकान बंद करके घर चले गए। जहां सबेरे व्यापारी दुकान खोलने के समय आया तो उसे दुकान की टूटी शटर देखकर होश उड़ गए। व्यापारी ने बताया कि दो दिन विक्रय किए गए माल के नगद 15 हजार रुपए गल्ले में रखे हुए थे।