रविवार को दो बजे बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ(एक्टू)की बैठक चकाई प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में प्रखंड सचिव सुशीला टूडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में रसोईया संघ के जिला सचिव मोहम्मद हैदर ने कहा कि सरकार रसोईया को दोयम दर्जे की समझ रही है। रसोईया के तमाम आन्दोलन के बाद मात्र 3300 रुपए मानदेय वो भी 10 महीना का घोषित करना अन्याय है। नी