सोमवार दोपहर 1:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार भूड़ेर के बड़े गांव धतीर में तेजाब से एक किसान की सारी फसल खराब हो चुकी है। किसान ने बताया दूधौला रोड धतीर में गंदे नाले के पास एक प्लांट कंपनी लगी हुई है। किसान ने बताया कि कंपनी में तेजाब से लोहे की खोलो को धोया जाता है जिसे पानी फसल में आता है और पूरी फसल तेजाब के कारण नष्ट हो चुकी है। ना ही गांव का सरपंच कोई स