बाजकुम फुटबॉल क्लब लातेहार द्वारा भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।इसकी तैयारी गुरुवार शाम करीब छह बजे तक जेसीबी के माध्यम से मिडिल स्कूल बजकुम खेल ग्राउंड में पूरी तैयारी कर ली गई है।खेल ग्राउंड की लेबलिंग समेत सभी प्रकार से सुदृढ़ कर ली गई है।बारह सितंबर को आगंतुक अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा।