डीसी ऊना जतिन लाल ने हरोली ब्लॉक में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत छेत्रां में 69 लाख से बन रहे पंचायत भवन की गुणवत्ता व समयबद्ध निर्माण के निर्देश दिए। भवन में सामथ्र्य योजना तहत जिम व पुस्तकालय सुविधाएं होंगी। उन्होंने 25 लाख के अमृत सरोवर व गोंदपुर जयचंद सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण कर युवाओं हेतु पूर्ण जिम सुविधा सुनिश्चित करने को कहा।