लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय हॉल सभागार में बुधवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज से होते हुए गमले फेंकने तक पहुंच गया। झड़प के दौरान एक छात्र के सिर पर गमला दे मारा गया, जिसका वीडियो गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।