इगलास गोरई थाना क्षेत्र के गांव नयावास में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के साथ दबंगों ने की मारपीट दरसाल पूरा मामला बीती रात काहे जहां भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह अपने भट्टे से आ रहे थे तभी गांव नयावास के रास्ते में पहले से खड़े आधा दर्जन दबंग लोगों द्वारा रोक लिया और गली गलोज करते हुए वोला अगर तू जिला पंचायत चुनाव लड़ेगा तो हम तुझे मार देंगे