थाना जलेसर गांव हसनगढ़ समीप बाइक सवार विपिन पुत्र वादीलाल निवासी गांव नूह खेड़ा अनुज कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी खेड़ा नूह बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर जलेसर से वापस घर जा रहे थे,अज्ञात कार ने टक्कर मार द,दोनों गंभीर घायल हो गए, घायलों को जलेसर अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान 18 वर्षीय विपिन कुमार की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया।