उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बीती रात बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता ने लखीमपुर खीरी में श्रीराम चौराहा, सदर कोतवाली के पास एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए मंत्री का पुतला फूंका।