पिछोर नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में आज मंगलवार को शाम 5:00 पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने शांति समिति की ली बैठक।बैठक में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा,एसडीएम ममता शाक्य पिछोर थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय,सहित पिछोर के गणमान्यनागरिक,पार्षद,जनप्रतिनिधी एवं पत्रकारगण आदि मौजूद रहेसभी लोगों से सुझाव लिए गए सभी ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किया।