विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड के पचगावां में कचरा डंपिंग यार्ड एवं रिसाइकलिंग प्रोजेक्ट के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखकर इसे आबादी से दूर बनाने को कहा है। बुधवार को दिए इस पत्र में विधायक ने कहा है कि कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंर्तगत मसनोडीह पंचायत के पचगावां गांव के समीप नगर पंचायत डोमचांच के द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड प्रस्तावित है।