नगर निगम के अधिकारी व पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी व साइंटिस्ट सुखराम की देखरेख में सिंगल use प्लास्टिक अभियान के तहत दुकानदारों के कांटे चालान । साइंटिस्ट सुखराम की देखरेख में दुकानदारों की चेकिंग के दौरान जिन लोगों के पास सरकार द्वारा बैन किए गए पॉलिथीन उनके चालान काटकर उन्हें चेतावनी दी गई । नगर निगम से राजेश कुमार और पॉल्यूशन बोर्ड से JE राहुल मौजूद रहे।