लूणकरणसर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कई किलोमीटर तक की झाड़ियां खंगाल डाली। दरअसल एक पैदल यात्री ने सेवादारों के भंडारे में सूचना दी कि उसकी पत्नी ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव देखा था। भंडारे में दी गई सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस पैदल यात्री द्वारा बताई गई लोकेशन में सर्च अभियान चलाया। जहां रात 12 बजे तक कोई शव नहीं मिला है।