लाल चौक पर किसान सभा द्वारा संचालित नहर सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को 617वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग पर डटे हुए हैं। धरने की अध्यक्षता आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री ने की, जबकि कर्मिक अनशन पर रणधीर सिंह ओला बैठे। धरनार्थियों ने एकजुट होकर कहा कि 16 सितंबर को सांसद बृजेंद्र ओला के गांव में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।