धार जिले के माँगोद में भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन फसल का पंजीयन प्रारंभ हुआ। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय दीक्षित सहित जनप्रतिनिधियों ने योजना से किसानों को अवगत करवाया। आपको बता दे कि धार के माँगोद स्थित सोसायटी में भावान्तर भुगतान योजना में सोयाबीन का पंजीयन केंद्र बनाया गया है।